नाहन : प्रदेश में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए एक बड़ी पहल शुरू की है। जिला सिरमौर के नाहन में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय पाठक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्दियों के मौसम में बच्चों को वायरल बीमारियों से बचाने और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल पर जोर दिया गया।
सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए हर घर का दौरा करेंगी। अगर किसी बच्चे में गंभीर लक्षण पाए जाते हैं, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल भेजा जाएगा। इस कदम का उद्देश्य बच्चों की बीमारियों का प्रारंभिक स्तर पर पता लगाना और समय पर इलाज सुनिश्चित करना है। साथ ही, गर्भवती महिलाओं में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामलों की पहचान के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए। स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसी महिलाओं को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों और नवजात बच्चे सुरक्षित रहें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सर्दियों के दौरान बच्चों और गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल के लिए कार्य योजना तैयार की गई। सीएमओ ने कर्मचारियों को सतर्क रहने और अपनी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। नवजात बच्चों की देखभाल और उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए भी विशेष उपायों पर चर्चा हुई।