नाहन: चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन द्वारा आज एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, समेत अन्य कई विभागों के अधिकारियो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । आयोजित कार्यशाला में बच्चों की सुरक्षा और उपयुक्त वातावरण देने के प्रति विस्तार से चर्चा की गई ।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन नाहन कि समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए काम करने वाले विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को उपयुक्त वातावरण देने के साथ साथ उन को सुरक्षित रखने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के विषय पर विस्तार से चर्चा करना व उसका क्रियान्वयन करना है | उन्होंने कहा कि आज कार्यशाला में संयुक्त रुप से सभी विभागों के अधिकारी बच्चों के लिए बनाए गए कानून व नियमों पर चर्चा करते हुए, आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात की गई है ।