नाहन : चिट्टा (हेरोइन) बेचने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवकों, अभय कागल उर्फ बाबू और अभिमन्यु ठाकुर, को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन युवकों के तार किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़े हैं या नहीं।
यह कार्रवाई 9 मई को जिला सिरमौर की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) द्वारा की गई थी। एसआईयू को गुप्त सूचना मिली थी कि बाल्मीकि बस्ती, गैस गोदाम के समीप निवासी अभय कागल उर्फ बाबू और पक्का टैंक, नाहन निवासी उसका साथी अभिमन्यु ठाकुर मिलकर चिट्टा/हेरोइन की तस्करी में संलिप्त हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अभय कागल के रिहायशी कमरे में दबिश दी। मौके से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से 8.3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर, नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नशे के इस नेटवर्क की तह तक पहुंचने का प्रयास करेगी।