नाहन : शहर के चिड़ावाली मोहल्ले में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला की सीढ़ी के साथ पिछले एक महीने से बिजली का पोल गिरा पड़ा है। इस पोल के गिरने से जहां क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है, वहीं स्कूल आने-जाने वाले बच्चों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पोल गिरने के बाद उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं हुआ। स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी चिंता जताई है कि यदि समय रहते नया पोल नहीं लगाया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ संतोष कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और विभाग ने गिरा हुआ पोल बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि “जल्द ही नया पोल लगाकर स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।”
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय कार्रवाई में देरी से असुविधा बढ़ रही है। लोगों ने जिला प्रशासन से भी हस्तक्षेप की मांग की है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।