नाहन चौगान में जिला स्तरीय हिमाचल दिवस: शिक्षा मंत्री करेंगे अध्यक्षता

नाहन : सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल, 2025 को नाहन चौगान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 16 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे ग्राम पंचायत लाना बाका में नवनिर्मित बंटी घाट-भगायन घाट सड़क का लोकार्पण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाहां के विज्ञान प्रयोगशाला भवन की आधारशिला रखने के उपरांत गांव चनालग में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।