नाहन : सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाहन के छोटा चौक निवासी एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 26.14 ग्राम स्मैक बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 5 अक्तूबर 2025 को सिरमौर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शिवांशु लोहिया पुत्र सुभाष चंद लोहिया, निवासी छोटा चौक, नाहन काफी समय से नशे का अवैध धंधा कर रहा है और स्थानीय युवाओं को चिट्टा (स्मैक) बेचता है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 26.14 ग्राम मादक पदार्थ (चिट्टा/स्मैक) बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहाँ से लाता था और किन लोगों को बेचता था, ताकि इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।