नाहन : पीएम श्री कन्या पाठशाला नाहन में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 231 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पूर्ण पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हुई।
पीएम श्री कन्या पाठशाला नाहन के अधीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस परीक्षा केंद्र पर जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जिन्होंने पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा केंद्र के लिए कुल 312 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 231 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।

ठाकुर ने आगे कहा, “परीक्षा का आयोजन पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रहा। सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं ताकि छात्र-छात्राएं बिना किसी परेशानी के परीक्षा दे सकें।”
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को देश भर के नवोदय विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा, आवास और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।