नाहन: जाबल के बाग के पास चलती आल्टो कार में लगी आग, आर्मी के जवान बने फरिश्ता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शहर के आर्मी एरिया में जाबल के बाग के समीप आज सुबह करीब 8 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई आल्टो कार (नंबर HP-18A-2067) में अचानक तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर मौजूद आर्मी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए कार में सवार तीन महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी भी तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार कार को श्वेता कश्यप पत्नी मनोज कश्यप, निवासी भलगांव, चला रही थीं। बताया जा रहा है कि कार में सवार तीनों महिलाएं शिक्षिका थीं और स्कूल जा रही थीं। अचानक कार से धुआं निकलने के बाद आग भड़क उठी।

इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और अनुमानित तौर पर करीब 1 लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आर्मी के जवानों की सूझबूझ और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया, जिसकी स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।