नाहन: जिला नोडल अधिकारी डॉ. पंकज चांडक ने राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व किया

नाहन : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन देश को पाँच ज़ोन में विभाजित कर ज़ोनल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किए गए। उत्तर क्षेत्र में चंडीगढ़, दिल्ली एवं जयपुर के क्षेत्रीय निदेशालय आते हैं और इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली राज्य व केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

उत्तर क्षेत्र (North Zone) की ओर से हिमाचल प्रदेश के डॉ. पंकज चांडक (जिला नोडल अधिकारी, सिरमौर) तथा चंडीगढ़ के डॉ. नेमीचंद (राज्य एनएसएस अधिकारी, चंडीगढ़) ने संयुक्त रूप से उत्तर क्षेत्र की प्रस्तुतिकरण (PPT एवं वीडियो) किया। प्रस्तुति में उत्तर क्षेत्र की एनएसएस गतिविधियों का संक्षिप्त अवलोकन, प्रत्येक राज्य की विशिष्ट एवं अभिनव गतिविधियाँ, माई भारत पोर्टल के विस्तार, जमीनी स्तर पर प्रभाव बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. चांडक और डॉ. नेमीचंद द्वारा प्रस्तुत वीडियो में क्षेत्रीय नवाचारों और सामाजिक विकास में एनएसएस की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

इस अवसर पर डॉ. पंकज चांडक ने कहा कि, “यह अवसर मिलना मेरे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। मैं इस अवसर के लिए डॉ. सरोज भारद्वाज (राज्य एनएसएस अधिकारी, हिमाचल प्रदेश), जयभगवान (क्षेत्रीय निदेशक, चंडीगढ़), एस.पी. भटनागर (क्षेत्रीय निदेशक, राजस्थान), श्रवण (क्षेत्रीय निदेशक, दिल्ली), अशोक श्रुति (उप सलाहकार, एनएसएस), आईपीएस नंदिता पांडे (निदेशक, एनएसएस) एवं उपसचिव महोदय नितेश मिश्रा व भारत सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय की सचिव महोदया मीता राजीवलोचन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।”

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने उत्तर क्षेत्र की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में एनएसएस के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिशा-निर्देश तय किए गए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।