नाहन: जोगीबन और बोहलियों में 19 जनवरी को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : 33kV गिरीनगर नाहन लाइन पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 19 जनवरी, रविवार को नाहन क्षेत्र के जोगीबन, बोहलियों और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नाहन के सहायक अभियंता ने कहा कि यह शटडाउन जरूरी मरम्मत कार्य के लिए किया जा रहा है।

बिजली विभाग ने जनता से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान असुविधा के लिए सहयोग करें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह शटडाउन केवल मौसम की अनुकूलता के अनुसार ही लागू किया जाएगा।

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बिजली विभाग ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि बिजली बाधित रहने के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक तैयारी कर लें।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।