नाहन: ज्वैलरी के ऑस्कर में नवरत्न ज्वैलर्स की धाक, डिज़ाइन राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 5 में शामिल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर नाहन की पहचान अब केवल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब आभूषण कला की दुनिया में भी यह शहर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहा है। नाहन स्थित नवरत्न ज्वैलर्स ने मुंबई में आयोजित प्रतिष्ठित रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स 2025 में उल्लेखनीय सफलता हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इस समारोह में नवरत्न ज्वैलर्स के दो उत्कृष्ट आभूषण डिज़ाइन अपनी-अपनी श्रेणी में भारत के शीर्ष 5 डिज़ाइनों में शामिल हुए। यह उपलब्धि न केवल इस प्रतिष्ठान के लिए गर्व का क्षण है बल्कि पूरे नाहन और हिमाचल प्रदेश के लिए भी गौरवशाली है।

ज्वैलरी के ऑस्कर

रिटेल ज्वैलर इंडिया अवार्ड्स को आभूषण उद्योग के “ऑस्कर” के रूप में जाना जाता है। इस मंच पर देश भर के प्रमुख और दिग्गज ज्वैलर्स प्रतिस्पर्धा करते हैं। ऐसे में नवरत्न ज्वैलर्स का चयन इस बात का प्रतीक है कि उनके डिज़ाइन न केवल पारंपरिक शिल्प और बारीक कारीगरी के श्रेष्ठ उदाहरण हैं, बल्कि आधुनिकता और नवाचार के साथ भी कदमताल कर रहे हैं।

ब्रांड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) अधिदेव खिंदड़ी ने इस मौके पर कहा कि यह उपलब्धि पूरी टीम की मेहनत और ग्राहकों के विश्वास का नतीजा है। गौरतलब है कि अधिदेव खिंदड़ी को कुछ ही महीने पहले ऑल इंडिया ज्वैलरी शो 2025 में प्रतिष्ठित “ज्वैलरी रत्न पुरस्कार” से भी सम्मानित किया गया था। यह उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि नवरत्न ज्वैलर्स लगातार देश के शीर्ष आभूषण डिज़ाइन ब्रांड्स में अपनी जगह बना रहा है।

अधिदेव खिंदड़ी ने आगे कहा – “आभूषण केवल गहने नहीं, बल्कि भावनाओं और परंपराओं का प्रतीक होते हैं। हमारा प्रयास है कि हम हर डिज़ाइन में इन भावनाओं को संजोते हुए आधुनिकता का स्पर्श भी दें। यह मान्यता हमें और अधिक नवाचार करने और अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रेरित करती है।”

यह उपलब्धि नाहन के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है। इससे न केवल शहर बल्कि पूरा हिमाचल प्रदेश आभूषण कला और डिज़ाइन के राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मान्यता से आने वाले समय में प्रदेश के आभूषण उद्योग और डिज़ाइन क्षेत्र को नई दिशा और पहचान मिलेगी।

नवरत्न ज्वैलर्स ने वर्षों से विश्वास और लालित्य की अपनी विरासत को बनाए रखा है। पारंपरिक डिज़ाइनों के साथ आधुनिकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हुए वे उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।