नाहन : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन द्वारा संस्थान की पुरानी संपत्ति के निपटान हेतु एक महत्वपूर्ण नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई है। इस नीलामी के तहत डाइट नाहन में सड़क के किनारे लगी सुरक्षा दीवारों (डंगों) से निकले पुराने कटे हुए पत्थरों (Cut Stones) को बेचा जाएगा। यह नीलामी प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे संस्थान के प्रांगण में संपन्न होगी।
प्रशासन द्वारा इन पत्थरों का आधार मूल्य (Base Price) 89,000 रुपये (नवासी हजार रुपये) निर्धारित किया गया है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि को दोपहर से पहले मौके पर पहुंचकर पत्थरों का निरीक्षण कर सकते हैं। संस्थान द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो भी व्यक्ति सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे बोली की कुल राशि का तुरंत नकद भुगतान करना अनिवार्य होगा।

संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि नीलामी को किसी भी समय रद्द करने या तिथि में बदलाव करने के पूर्ण अधिकार संस्थान के पास सुरक्षित हैं। इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों और संबंधित कमेटी सदस्यों को भी सूचित कर दिया गया है।