नाहन: डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए वॉक-इन इंटरव्यू

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन (जिला सिरमौर) ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा वित्त पोषित अनुसंधान परियोजना के तहत अस्थायी आधार पर विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु वॉक-इन-इंटरव्यू की घोषणा की है। यह भर्ती “Physiological Postnatal Weight Loss Nomograms in Exclusively Breastfed Healthy Term Infants: A Multi-Centric Prospective Cohort Study” नामक परियोजना के लिए की जा रही है। यह एक बहु-केन्द्रीय अध्ययन है, जिसे AIIMS जोधपुर के नवजात शिशु विभाग द्वारा आरंभ किया गया है और डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन इसका एक सहभागी केंद्र है।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता ढिल्लों ने बताया कि साक्षात्कार 30 अक्तूबर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रिपोर्टिंग के लिए खुले रहेंगे। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। इंटरव्यू का आयोजन बाल रोग विभाग (Pediatrics Department) के सेमिनार हॉल में किया जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और डेटा एंट्री ऑपरेटर

प्रोजेक्ट नर्स

इस पद के लिए दो रिक्तियां हैं। चयनित उम्मीदवारों को ₹22,000 प्रति माह का समेकित वेतन दिया जाएगा। आवेदक के पास तीन वर्षीय GNM (General Nursing and Midwifery) कोर्स में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी या समकक्ष CGPA होना आवश्यक है। साथ ही, बाल रोग या नवजात शिशु देखभाल इकाई (Paediatrics/Neonatology/SNCU) में कम से कम दो वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। कंप्यूटर संचालन (MS Office) का ज्ञान आवश्यक है। उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है, जबकि OBC/SC/ST और अनुभवी उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

नर्स का कार्य क्षेत्र प्रसव कक्ष, पोस्टनैटल वार्ड, NICU/SNCU में नवजात शिशुओं का डेटा संग्रह, वजन की निगरानी, अभिलेखों का संधारण, माता-पिता को परामर्श और डिस्चार्ज के बाद फॉलोअप सुनिश्चित करना रहेगा। उम्मीदवार को हिंदी या स्थानीय भाषा बोलने में सक्षम होना चाहिए।

डेटा एंट्री ऑपरेटर

इस पद के लिए एक रिक्ति है। चयनित उम्मीदवार को ₹29,200 प्रति माह वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए तथा कंप्यूटर एप्लिकेशन में प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। इसके अलावा, कंप्यूटर पर 8000 की-स्ट्रोक प्रति घंटा की गति आवश्यक है (प्रमाणपत्र सहित)। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, इंटरनेट, गूगल शीट्स एवं अन्य वेब प्लेटफॉर्म पर कार्य करने का अनुभव अनिवार्य है। दो वर्ष का कार्य अनुभव डेटा एंट्री या इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग से संबंधित सरकारी/पीएसयू संस्थान या अनुसंधान परियोजना में होना चाहिए।

इस पद के लिए भी अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। कार्य में डेटा का संग्रह, प्रविष्टि, सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार करना एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर डेटा प्रबंधन शामिल रहेगा। उम्मीदवार को हिंदी या स्थानीय भाषा बोलने में सक्षम होना चाहिए।

सामान्य शर्तें

सभी उम्मीदवारों को प्रातः 9:00 बजे तक रिपोर्ट करना आवश्यक है, और रिपोर्टिंग का अंतिम समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को साक्षात्कार हेतु अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये सभी पद पूरी तरह अस्थायी (Temporary/Contractual) होंगे और परियोजना की समाप्ति पर स्वचालित रूप से समाप्त हो जाएंगे। उम्मीदवार का किसी भी स्थायी पद पर दावा नहीं होगा। साक्षात्कार से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ नियत तिथि के बाद स्वीकार नहीं की जाएगी।

पदों की संख्या आवश्यकता अनुसार बढ़ाई या घटाई जा सकती है। सभी शैक्षणिक, व्यावसायिक और तकनीकी योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से पूर्णकालिक अध्ययन के रूप में प्राप्त होनी चाहिए। आवश्यक अनुभव न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के बाद का होना चाहिए।

सरकारी या सार्वजनिक उपक्रम में कार्यरत उम्मीदवारों को साक्षात्कार के समय No Objection Certificate (NOC) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए TA/DA नहीं दिया जाएगा।

ये नियुक्तियां पूर्णतः अस्थायी होंगी और वेतन समेकित होगा, जिसमें किसी प्रकार का अतिरिक्त भत्ता या सुविधा नहीं होगी। वेतन का निर्धारण अभ्यर्थी की योग्यता, अनुभव एवं कौशल के आधार पर किया जाएगा।

प्राचार्य डॉ. संगीता ढिल्लों ने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत योग्यता विवरण, एवं आवश्यक निर्देश कॉलेज की वेबसाइट www.yspgmc.org पर उपलब्ध हैं। किसी भी संशोधन या परिशिष्ट की सूचना केवल वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी, इसलिए उम्मीदवार नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।