नाहन: ड्रॉप्स ऑफ होप संस्था का रक्तदान अभियान जारी, जून में 21 यूनिट ब्लड डोनेट

नाहन: समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय ‘ड्रॉप्स ऑफ होप’ संस्था लगातार जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान के माध्यम से नई जिंदगी देने का कार्य कर रही है। संस्था के संस्थापक सदस्य ईशान राव ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि जून माह में संस्था द्वारा कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया, जिससे कई मरीजों को समय पर जीवनदायिनी मदद मिल सकी।

उन्होंने बताया कि केवल नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में ही संस्था के सदस्यों ने 7 यूनिट रक्तदान किया, जिनमें एबी पॉजिटिव 2, ओ पॉजिटिव 1, ए नेगेटिव 1, एबी नेगेटिव 1, ओ नेगेटिव 1 और बी नेगेटिव 1 यूनिट शामिल थीं।

ब्लड डोनेट

इसके अतिरिक्त, संस्था ने पीजीआई चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली जैसे शहरों में भी जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया। बाज ब्लड ग्रुप के अध्यक्ष सलमान खान के माध्यम से इन स्थानों पर 4 यूनिट रक्तदान किया गया।

ईशान राव ने बताया कि संस्था के सक्रिय सदस्य कपिल नेगी ने आईजीएमसी शिमला में दो यूनिट रक्त की आवश्यकता को पूरा किया, जबकि इंद्रेश अस्पताल में बी पॉजिटिव और एबी नेगेटिव की 1-1 यूनिट की व्यवस्था करवाई गई। इसके अलावा, पीजीआई चंडीगढ़ में ओ पॉजिटिव की दो यूनिट ब्लड भी संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई गई।

संस्था न केवल रक्तदान अभियान चला रही है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। ड्रॉप्स ऑफ होप का उद्देश्य रक्त की कमी से किसी भी जरूरतमंद की जान न जाने देना है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।