नाहन: आम लोगो की सुरक्षा के लिए तेनात रहने वाले पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानो के बीच पुलिस थाना परिसर मे स्तिथ मेस मे कल रात मार पिटाई की घटना ने सवाल खड़े कर दीये है इस घटना मे अधेड़ उम्र का होगार्ड जवान पुरी तेरह से घायल हुआ है घटना को लेकर सुरक्षा बलों मे आपसी तनाव पैदा होना लाजमी है इस वारदाद के बाद होमगार्ड के जवान खुल कर पुलिस कर्मियों की दादागीरी के आरोप लगा रहे थे वहीं पुलिस कर्मी अपने आरोपी लांगरी को बचाने के प्रयास मे थी!
गंभीर रूप से घयल होगार्ड के जवान सुन्दर सिंह को जिला अस्पताल से कल रात चंडीगढ़ के 32 सेक्टर स्तिथ मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया क्यूंकि सुन्दर सिंह के मुह से निकल रहा खून रुक नही रहा था! जब लोगो की सुरक्षा के लिए तेनात पुलिस व होमगार्ड जैसे महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी ही खुद ही सवालों के घेरे मे आ जाये तो तमाम सुरक्षा के दावो की पोल खुल कर सामने आ जाती है इन दोनों ही विभागों के कर्मचारी मिल कर एक साथ अपनी ड्यूटी देते है मगर जब यहीं एक दुसरे के दुष्मन बन जाए तो लोगो का सुरक्षा के लिए तेनात इन कर्मचारियों से भी विशवास उठ जाता है *!*पुलिस कर्मचारी व होगार्ड कर्मचारी के बीच मारपीट का एक मामला शनिवार देर रात्री उस समय पेश आया जब नाहन के पुलिस मेस मे यहाँ तेनात मेस लांगरी चमेल सिंह ने होमगार्ड के एक जवान को मारपीट कर बुरी तरह से पीट डाला होमगार्ड जवान को जिला चिकित्सालिये मे भर्ती करवाया गया है ! यह मारपीट पुलिस थाना परिसर मे स्तिथ मेस मे हुई मामले की सवेदंशिलता की वजेह से **पुलिस अधीक्षक पुनीता भारद्वाज व होमगार्ड कमांडेंट बलबीर ठाकुर ने भी मामले के सही हालात जानने के लिए अस्पताल का दोंरा किया!
हेरानी की बात है पुलिस ने अपने ही विभाग के लांगरी के खिलाफ मामला देर रात तक दर्ज नही किया था होमगार्ड के जवानो का कहेना था की मेस मे उन्हें अक्सर धमकाया जाता है !इस हादसे मे घायल हुए अधेड़ उम्र के होमगार्ड कर्मी को सोमवार को अपने बेटे की शादी मे भी हिस्सा लेना था लेकिन अब मुहपर बीस टाँके लगने की वजेह से जिला अस्पताल मे उपचाराधीन है!
मेस फीस को लेकर उपजे इस विवाद ने पुलिस की कार्य प्रणाली को सवालों के घेरे मे खड़ा कर दिया है जानकारी के मुताबिक़ जब होमगार्ड के जवान ने मेस फीस को दो दिन बाद अदायेंगी के लिए कहा तो लांगरी ने उसे पीटना शुरू कर दिया जिससे होमगार्ड का करीब 45 वर्षीय सुंदर सिंह बुरी तेरह से जख्मी हो गया!