नाहन दिल्ली बस सेवा फिर से बहाल

नाहन : किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली जाने वाली बस सेवा बंद कर दी गयी थी। अब अम्बाला दिल्ली हाईवे के खुल जाने के बाद नाहन से दिल्ली बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। नाहन से यह बस काला अंब, सढौरा, अंबाला कैंट, करनाल बायपास, पानीपत होकर दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट पहुंचती है नाहन से यह बस सुबह 6:30 बजे चलती है और दिल्ली से वापिस दिन में 2:40 पर नाहन के लिए चलती है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।