नाहन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन अध्यक्ष रुमित ठाकुर के घर चोरी, पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : थाना सदर नाहन पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार थाना सदर में 24 अक्टूबर को 331(4), 305 बीएनएस के तहत चोरी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के मुताबिक, परिवार नाहन से बाहर रहता है। जब 24 अक्टूबर को परिवार का सदस्य अमित नाहन पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान गायब है।

यह चोरी नया बाज़ार की मोहिल गली में स्थित देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर के घर पर हुई थी। चोरी के दौरान चोर घर से कीमती सामान के साथ-साथ सीसीटीवी की टीवीआर (रिकॉर्डिंग यूनिट) तक अपने साथ ले गए, जिससे पुलिस जांच में शुरुआती दिक्कतें आईं।

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की। पड़ोसी के घर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने पर पुलिस को सुराग मिला, जिसके आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस टीम ने गुन्नूघाट क्षेत्र से आरोपी मनी सिंह उर्फ मिता निवासी गोविन्दगढ़, नाहन को गिरफ्तार किया।

DSP रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। मामले में आगामी जांच जारी है।

नाहन पुलिस द्वारा इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है ।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।