नाहन : विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धगेड़ा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में मरीजों की सुविधा के लिए एक्स-रे मशीन तो स्थापित कर दी गई है, लेकिन यह अभी तक चालू नहीं हो पाई है। फिलहाल यहां रेडियोग्राफर का पद स्वीकृत नहीं है, इसलिए मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा।
विधानसभा में विधायक अजय सोलंकी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने माना कि एक्स-रे मशीन फिलहाल प्रयोग में नहीं लाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि फिलहाल इस पीएचसी को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव है। इस योजना के तहत रेडियोग्राफर का पद भी सृजित किया जाएगा।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक रेडियोग्राफर की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक एक्स-रे मशीन का संचालन संभव नहीं है। इसके चलते स्थानीय लोगों को साधारण एक्स-रे जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी नाहन या अन्य बड़े स्वास्थ्य केंद्रों की ओर रुख करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मशीन की उपलब्धता के बावजूद उपयोग न होना सरकार की योजनाओं और जमीनी हकीकत के बीच की खाई को दर्शाता है। उनका कहना है कि जल्द नियुक्ति कर मशीन को चालू किया जाए ताकि गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिल सके।