नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में आगामी नगर परिषद चुनाव को लेकर तैयार की जा रही मतदाता सूचियों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। भाजपा का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी कथित रूप से सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं और मतदाता सूचियों में ‘फर्जी’ और ‘दोहरी’ प्रविष्टियां करके नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय भाजपा पार्षद और भाजपा के प्रदेश सह मीडिया संयोजक विक्रम वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इन आरोपों को दोहराया।
विक्रम वर्मा ने दावा किया कि नगर परिषद चुनाव के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची में ऐसे मतदाताओं को शामिल किया जा रहा है, जिनके नाम पहले से ही संबंधित पंचायतों की मतदाता सूची में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति का नाम दो अलग-अलग मतदाता सूचियों में शामिल करना न्यायसंगत नहीं है।

वर्मा के अनुसार, नाहन नगर परिषद में अब तक करीब 1000 ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़े जा चुके हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से बताया कि अकेले उनके वार्ड नंबर 2 में ही लगभग 200 ऐसे मतदाता शामिल किए गए हैं।
उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पहले ऐसे मतदाताओं के नाम पंचायत की मतदाता सूची से काटे जाने चाहिए, और उसके बाद ही उन्हें नगर परिषद की सूची में शामिल किया जा सकता है।
भाजपा युवा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार को इन स्थानीय चुनावों में लगातार हार का डर सता रहा है, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारी दबाव में आकर कथित तौर पर कांग्रेस समर्थित लोगों के पक्ष में काम कर रहे हैं।
विक्रम वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि इस अनियमितता पर तुरंत विचार नहीं किया गया और सुधार नहीं किया गया, तो भाजपा बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
भाजपा ने इस मामले को लेकर संबंधित महकमे को लिखित शिकायत भी भेजी है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।