नाहन: नगर परिषद में वामन द्वादशी मेले की दुकानों की बोली 30 अगस्त को

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नगर परिषद नाहन के अनुसार नाहन शहर में इस वर्ष भी पारंपरिक वामन द्वादशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन के लिए नगर परिषद की ओर से लाइटें लगाने तथा दुकानदारों से भूमि कर वसूलने का ठेका खुले बोली सिस्टम के माध्यम से दिया जाएगा।

इस संबंध में नगर परिषद ने जानकारी दी है कि खुली बोली 30 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय नाहन में आयोजित होगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि और समय पर कार्यालय में आकर इस बोली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

नगर परिषद नाहन

नगर परिषद ने बोली प्रक्रिया के लिए विस्तृत नियम और शर्तें जारी की हैं। दुकान का अधिकतम साइज़ 8 फुट का रखा गया है। बोली स्टेप-अप राशि 500 रुपये होगी, जबकि सरकारी बोली की न्यूनतम राशि 35,000 रुपये तय की गई है। बोली में भाग लेने के लिए प्रत्येक बोलीदाता को 30,000 रुपये धरोहर राशि नकद रूप में नगर परिषद कार्यालय में पहले से जमा करवानी होगी।

ठेकेदार को बिजली का मीटर स्वयं विद्युत विभाग से लेना होगा और बिजली की तारों सहित अन्य आवश्यक सामग्री का इंतजाम भी स्वयं ही करना होगा। इसके अलावा नगर परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि ठेकेदार वसूली केवल नगर परिषद द्वारा तय दरों के अनुसार ही करेगा। यदि निर्धारित दर से अधिक वसूली की जाती है, तो ठेकेदार की धरोहर राशि जब्त कर दी जाएगी और उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

बोली की 50 प्रतिशत राशि बोली के तुरंत बाद जमा करवानी होगी, जबकि शेष राशि मेले के अगले दिन कार्यालय में जमा करनी होगी। यदि निर्धारित समय पर राशि जमा नहीं की जाती है तो धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। ठेकेदार किसी भी प्रकार के विवाद और अप्रिय घटना के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।

नगर परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि सफल ठेकेदार द्वारा इस कार्य को किसी भी अन्य व्यक्ति को सबलेट नहीं किया जा सकेगा। यदि ऐसा किया जाता है तो ठेका रद्द कर दिया जाएगा और धरोहर राशि जब्त कर ली जाएगी। रसीद बुक भी ठेकेदार को अपने खर्चे पर छपवानी होगी तथा उसका सैंपल नगर परिषद को देना अनिवार्य होगा।

मेले में दुकानों और गतिविधियों के लिए चार्जिंग दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। इनमें लाइट शुल्क 100 रुपये प्रति पॉइंट रखा गया है। गुब्बारे और भेलपुरी की दुकान के लिए 100 रुपये, फल की दुकान के लिए 300 रुपये, खिलौने, सेम्युलर, मिठाई व चाट की दुकान के लिए 500 रुपये तथा झूलों जैसे खेल उपकरणों के लिए 1000 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

नगर परिषद नाहन ने कहा कि यदि किसी बोलीदाता को नियमों और शर्तों पर कोई आपत्ति है तो वह बोली शुरू होने से पहले अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। बोली शुरू होने के बाद किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।