नाहन नगर परिषद 30 अगस्त को करेगी चार पार्किंग स्थलों की नीलामी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नगर परिषद नाहन शहर की चार प्रमुख पार्किंग स्थलों को एक वर्ष के लिए ठेके पर देने जा रही है। इसके लिए 30 अगस्त 2025 को खुली नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। यह नीलामी नगर परिषद टाउन हॉल में सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।

नगर परिषद की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नीलामी में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति को आधार कार्ड और जीएसटी नंबर के साथ 30 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक बोली राशि और सिक्योरिटी नकद जमा करवानी होगी। इसके बाद ही नीलामी में भाग लेने की अनुमति मिलेगी। 11:00 बजे के बाद कोई पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा।

नगर परिषद नाहन

नीलामी में जिन पार्किंग स्थलों को शामिल किया गया है, उनमें IDSMT कॉम्प्लेक्स के ऊपर स्थित पार्किंग (क्षमता 32 हल्के वाहन, सरकारी बोली ₹6,00,600), आईटीओ कार्यालय के ऊपर पार्किंग (क्षमता 26 हल्के वाहन, सरकारी बोली ₹3,41,250), वेटरनरी हॉस्पिटल के पास पार्किंग (क्षमता 31 हल्के वाहन, सरकारी बोली ₹3,00,300) और गुरुद्वारा के पीछे पार्किंग (क्षमता 17 हल्के वाहन, सरकारी बोली ₹1,73,250) शामिल हैं। सभी पार्किंग स्थलों की सिक्योरिटी राशि ₹50,000 तय की गई है और प्रत्येक के लिए स्टेपअप राशि ₹2,000 होगी।

नगर परिषद नाहन ने स्पष्ट किया है कि नीलामी की अन्य शर्तें बोली शुरू होने से पहले पढ़कर सुनाई जाएंगी। इच्छुक व्यक्ति कार्यालय आकर भी शर्तों की जानकारी ले सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।