नाहन: नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने आज भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) में अपनी सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में भावन शर्मा ने अपने करीब आधा दर्जन सहयोगियों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें मोहन, दीपक पंडित, नितिन बैरागी, युग बैरागी, वंश बैरागी, समीर, शुभम, नरेश शर्मा और रमेश बहादुर सहित अन्य प्रमुख सदस्य शामिल हैं।
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय दीपकमल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे, जिन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान पर विचार प्रस्तुत किए।

ज्ञात हो कि भावन शर्मा, स्वर्गीय श्यामा शर्मा के पोते हैं, जो 90 के दशक में भाजपा की प्रमुख नेत्री और मंत्री रह चुकी थीं। उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी को एक मजबूत युवा नेता मिल गया है, जो संगठन को और भी सशक्त करेगा।