नाहन : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, नाहन (सिरमौर) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए महिला हॉस्टल अधीक्षिका (Hostel Superintendent) की सेवाएं अनुबंध (Contract) आधार पर लेने हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, इच्छुक महिला अभ्यर्थी 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे विद्यालय परिसर में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना है। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो तथा पते/पहचान का प्रमाण साथ लाना अनिवार्य होगा।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में किसी भी विषय में स्नातक अनिवार्य है, जबकि स्नातकोत्तर/बी.एड और क्षेत्रीय भाषा में दक्षता वांछनीय मानी जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु 35 से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उम्मीदवार को अनुभव के लिए निम्न में से कोई एक शर्त पूरी करनी होगी , किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में 7वें वेतन आयोग के लेवल-5 या उससे ऊपर के पद पर कम से कम 5 वर्ष का अनुभव या किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में मासिक 29,200 रुपये या उससे अधिक वेतन पर कम से कम 7 वर्ष का अनुभव या पूर्व रक्षा कर्मी होने के साथ 7वें वेतन आयोग के लेवल-5 या उससे ऊपर के पद पर कम से कम 5 वर्ष का अनुभव। जो उम्मीदवार पहले जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्य कर चुके हैं, उनके लिए अनुभव की न्यूनतम अवधि केवल 3 वर्ष होगी।
विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह नियुक्ति पूरी तरह से अनुबंध (Contract) आधार पर होगी और चयनित अभ्यर्थी का कार्यकाल केवल सत्र 2025-26 तक मान्य रहेगा।