नाहन: नशे के विरुद्ध आदर्श संस्था की मुहिम, सरकार से ठोस कदमों की मांग

नाहन : प्रदेश में लगातार बढ़ते नशे के प्रचलन और इसके गंभीर दुष्परिणामों को देखते हुए नशे के खिलाफ कार्य कर रही सामाजिक संस्था आदर्श संस्था ने आज नाहन में उपायुक्त सिरमौर, प्रियंका वर्मा से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। संस्था ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने, सरकारी स्तर पर रिहैबिलिटेशन सेंटर खोलने और प्रभावी काउंसलिंग की व्यवस्था करने की मांग की।

संस्था के अध्यक्ष अमरजीत परमार ने बताया कि जिला सिरमौर सहित पूरे प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जो युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि नशे के व्यापार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे मामलों की सुनवाई में अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की जाए ताकि आरोपी आसानी से जमानत पर न छूट सकें।

संस्था ने मांग की है कि हर सरकारी अस्पताल में नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं के लिए अलग से काउंसलिंग कक्ष स्थापित किए जाएं, जहां न केवल उनकी मानसिक स्थिति का मूल्यांकन हो बल्कि उचित इलाज की भी सुविधा मिले। इसके साथ ही उन्होंने निजी स्तर पर चल रहे नशा मुक्ति केंद्रों की जांच की भी मांग की, जिन पर युवाओं से अत्यधिक पैसे वसूलने और दुर्व्यवहार जैसे आरोप लगते रहे हैं।

अमरजीत परमार ने यह भी बताया कि संस्था जल्द ही स्कूलों, कॉलेजों और पंचायत स्तर पर जाकर छात्रों और युवाओं को नशे के खतरे के प्रति जागरूक करने का अभियान चलाएगी ताकि नशे की बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने संस्था के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।