नाहन: नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़े किए तो भरना होगा चालान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय में लोक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस विभाग, राश्ट्रीय उच्च मार्ग, मोर्थ तथा रोड़ सेफ्टी क्लब नाहन के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक करते हुए जिला में हुई सडक दुर्घटनाओं, ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड़ तथा जिला के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

उपायुक्त ने बैठक में रोड़ सेफ्टी पॉलिसी और नियमों को जनहित में गंभीरतापूर्वक लागू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृश्टिगत सीट बेल्ट, ड्रंकन ड्राइव, और हेलमेट संबधी यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस को विशेश ध्यान देना चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान करने निर्देश दिए। उन्होंने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें ताकि यातायात व्यवस्था को सुुुचारू रूप से चलाया जा सके।

नो-पार्किंग जोन में वाहन

उन्होंने कहा कि आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता शिविर लगाए जाएं।

उपायुक्त ने कहा कि कारमल स्कूल नाहन के पास सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए स्कूल बसों को बिरोजा फेक्ट्री के पास खुले स्थान पर मोड़ा जाए। उन्होंने निजि स्कूल प्रबंधकों को बच्चों की सुरक्षा के दृश्टिगत स्कूल बसों में ओवर लोड़िंग न करने, बस की गति सीमा निंयत्रित रखने और समय-समय पर बसों की मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि स्कूलों में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी देना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने राश्ट्रीय उच्च मार्ग तथा नगर परिशद के अधिकारीयों को बिरोजा फेक्ट्री नाहन के समीप क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण कर नाले के जल की उचित निकासी तथा मुरम्मत के निर्देश दिए।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर ने बताया कि जिला सिरमौर में गत जुलाई माह के दौरान 14 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें 4 लोगों की मृत्यु तथा 24 व्यक्ति घायल हुए।

अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक जनवेजा ने बताया कि जिला सिरमौर में 40 ब्लैक स्पॉट के सुधार हेतु 2 करोड़ 88 लाख रुपये का प्राकलंन स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा गया है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिताभ जैन, क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी सोना चौहान, उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेंद्र बाली, सहायक अभियंता राश्ट्रीय उच्च मार्ग सुर्यकांत, अध्यक्ष सड़क सुरक्षा क्लब नाहन नरेंद्र तोमर सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।