नाहन: पत्रकार-पुलिस सहयोग, पंकज तन्हा की सतर्कता से छात्रा का खोया बैग सुरक्षित मिला

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर में एक बार फिर जिम्मेदारी और सतर्कता का उदाहरण देखने को मिला। अमर उजाला समाचार पत्र के रिपोर्टर पंकज तन्हा की सतर्कता के चलते एक छात्रा का गुम हुआ बैग सुरक्षित रूप से उसके हाथों में पहुँच गया।

जानकारी के अनुसार, पंकज तन्हा को रानीताल गेट के पास एक काले रंग का ट्रैवलर बैग मिला। उन्होंने बिना देर किए बैग को गुन्नुघाट पुलिस चौकी में जमा करवा दिया। उनके इस त्वरित कदम और जिम्मेदाराना रवैये से बहुमूल्य दस्तावेज़ खोने से बच गए।

पत्रकार-पुलिस सहयोग

नाइट इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रणवीर सिंह और उनकी टीम ने बैग की बारीकी से जांच की। जांच में छात्रा कुमारी पूनम, पुत्री तेजपाल, निवासी फाहल (तहसील गलोर, जिला हमीरपुर) के नाम पर आधार कार्ड, 10वीं-12वीं की अंकतालिकाएँ और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ पाए गए।

पुलिस ने तुरंत छात्रा से संपर्क किया। कुमारी पूनम, जो पिछले दो वर्षों से नाहन में रहकर GDC नाहन में बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही हैं, चौकी पहुँचीं। यहाँ एल.सी. नीलम शर्मा की मौजूदगी में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर रणवीर सिंह ने उन्हें बैग और सभी दस्तावेज़ सुरक्षित रूप से सौंपे।

छात्रा ने बैग लौटाने की पूरी प्रक्रिया के लिए गुन्नुघाट पुलिस विभाग और पंकज तन्हा का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पंकज तन्हा के सतर्क और जिम्मेदाराना रवैये के कारण ही उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सुरक्षित रहे।

यह घटना न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि सामान्य नागरिकों की ईमानदारी और जिम्मेदारी का भी प्रेरक उदाहरण है। पंकज तन्हा की सतर्कता ने यह साबित कर दिया कि एक जागरूक नागरिक समय पर उठाया गया कदम किसी के लिए कितनी बड़ी राहत और सुरक्षा का माध्यम बन सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।