नाहन : 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालियों में नव भारत युवा संघ और भूषण अस्पताल नारायणगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव भारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों के उत्साहजनक सहयोग के चलते बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न विभागों की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, मनोरोग, हृदय रोग, हड्डी रोग और गुर्दा रोग संबंधी जांच के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की जांच करने के साथ-साथ उन्हें समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दी।

भावन शर्मा ने बातचीत में बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज़ और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी एक गंभीर चुनौती है। उन्होंने कहा कि नव भारत युवा संघ का उद्देश्य लोगों तक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है और इसी दिशा में यह प्रयास किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को घर-द्वार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिल सकें।
इस मौके पर ग्राम पंचायत पालियों के पूर्व प्रधान सुखदेव शर्मा, बलदेव सिंह, बलवंत सिंह, अमर सिंह, राजीव, रजत, मोहित, ऋषभ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।