नाहन: शहर में बढ़ती पार्किंग की समस्या हर कोई परेशान है, शहर में कहीं भी चले जाएं तो वाहन लेकर निकलना आसान नही होता | स्कूल बसों को तो हर दिन इस परेशानी से गुजरना पड़ता है, आज भी कालीस्थान मंदिर के समीप 2 स्कूल बसों के फसने के कारन काफी देर का जाम लग गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग दोपहर 1 बजे के आसपास न्यू एरा स्कूल गेट के सामने 2 स्कूल बसों के आमने सामने आने से निकलने की जगह नही मिली क्योंकि दोनों और वाहन पार्क किए गए थे । इस कारण यहां जाम लग गया।
सूचना मिलाने के बाद स्थानीय पुलिस ने अवैध रूप में पार्क की हुई गाड़ियों के चालान काटे और वहां से उन गाड़ियों को हटवाया। उल्लेखनीय है कि पार्किग की उचित व्यवस्ता नही होने के कारण अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है |