नाहन : शहरवासी पिछले चार दिन से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नाहन को पानी उपलब्ध करवाने वाली गिरी उठाऊ पेयजल योजना और नाहरस्वार योजना हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गईं। इससे पूरे शहर में आपूर्ति ठप हो गई है।
पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए IPH विभाग के कर्मचारी दिन-रात लगातार कार्य में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों ने बीती रात भी देर रात 2 बजे तक अंधेरे में मरम्मत कार्य किया, ताकि शहर में पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द सामान्य हो सके।

विशेषकर धौन गांव के पास क्षतिग्रस्त हुई गिरी उठाऊ योजना की पाइप लाइनों पर तेजी से कार्य जारी है। विभाग को उम्मीद है कि शनिवार शाम तक आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी।
एसडीओ आईपीएच रोशन लाल ने बताया कि भारी बारिश से आए मलबे ने पाइपलाइन को तोड़ दिया था, जिसके कारण सप्लाई बाधित हुई। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी बिना रुके काम कर रहे हैं और शनिवार शाम तक शहरवासियों को सामान्य पेयजल आपूर्ति मिलने लगेगी।