नाहन : बस स्टैंड के समीप 63 केवीए ट्रांसफार्मर लाइन पर बंदरो के अचानक कूदने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह घटना शाम लगभग 8 बजे नाहन नंबर-2 के कच्चा टैंक क्षेत्र में हुई, जिससे आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) की लाइन स्टाफ टीम ने मौके पर तेजी से कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति महज 30 मिनट से भी कम समय में बहाल कर दी। एसडीओ इलेक्ट्रिसिटी संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हाई टेंशन लाइन पर बंदरो के टकराने से फॉल्ट हुआ था।

गौरतलब है कि HPSEBL का लाइन स्टाफ दिन हो या रात, हर समय मुस्तैदी से काम करता है। शुक्रवार को भी रात 8 बजे तक कर्मचारी फील्ड में मौजूद रहे और अन्य क्षेत्रों में चल रहे मरम्मत कार्यों को अंजाम देते रहे।
स्थानीय लोगों ने HPSEBL टीम की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की। क्षेत्र में जंगली जानवरों से बिजली लाइनों को लगातार खतरा बना हुआ है, बावजूद इसके विभाग द्वारा समय पर समाधान दिया जा रहा है।