नाहन: बर्फबारी के दौरान खतरनाक रूटों पर बस संचालन के लिए दबाव न डालें

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सर्दियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बर्फबारी के संभावित इलाकों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला सिरमौर के करीब 50% से अधिक रूट ऐसे हैं जो मुख्यतः ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से जोड़ते हैं और बर्फबारी के कारण अक्सर बाधित हो जाते हैं। एचआरटीसी नाहन डिपो के अड्डा प्रभारी मोहम्मद नासिर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें और केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। साथ ही, उन्होंने निवेदन किया कि लोग चालक और परिचालकों पर खतरनाक रूटों पर बस ले जाने का दबाव न बनाएं, क्योंकि यह यात्रियों और चालक दल दोनों की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है।

sirmour hills

हाल ही में हुई पहली बर्फबारी के कारण नाहन-बड़ोल रूट प्रभावित हुआ है। इस रूट पर फिलहाल बस सेवा डलयाणु तक ही उपलब्ध है। मोहम्मद नासिर ने बताया कि इस तरह के बाधित रूटों पर सेवा बहाल करने के प्रयास जारी हैं और उन्होंने स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान बस सेवाओं का संचालन मौसम और सड़क की स्थिति को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

--- Demo ---

एचआरटीसी ने बर्फबारी संभावित क्षेत्रों में अपनी बस सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। इन तैयारियों का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।