नाहन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक नाहन में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की। पेंशनर्स ने बिजली बोर्ड के प्रबंधन और सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशेर ठाकुर ने बैठक के दौरान कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 1 जनवरी 2016 से 30 अप्रैल 2022 तक का एरियर अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य विभागों को आदेश जारी कर उनके कर्मचारियों के एरियर का भुगतान कर दिया है, लेकिन बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि 75 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लंबित एरियर का एकमुश्त भुगतान किया जाए, ताकि वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।
पेंशनर्स ने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष से उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण उन्हें इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा दी है। पेंशनर्स ने इसे बेहद चिंताजनक बताया और मेडिकल बिलों के शीघ्र भुगतान की मांग की।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। पेंशनर्स ने इसे अन्यायपूर्ण बताया और OPS के लाभ को तुरंत लागू करने की मांग की।
बैठक में पेंशनर्स ने कहा कि उनकी समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। सरकार और बिजली बोर्ड के इस रवैये से उनमें भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।