नाहन: बिजली बोर्ड पेंशनर्स ने सौतेले व्यवहार का लगाया आरोप, लंबित एरियर और OPS लाभ की उठाई मांग

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक नाहन में आयोजित की गई। बैठक में पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की। पेंशनर्स ने बिजली बोर्ड के प्रबंधन और सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशेर ठाकुर ने बैठक के दौरान कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 1 जनवरी 2016 से 30 अप्रैल 2022 तक का एरियर अभी तक लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य विभागों को आदेश जारी कर उनके कर्मचारियों के एरियर का भुगतान कर दिया है, लेकिन बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि 75 वर्ष से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लंबित एरियर का एकमुश्त भुगतान किया जाए, ताकि वे अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।

bijli board pensioner

पेंशनर्स ने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष से उनके मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण उन्हें इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा दी है। पेंशनर्स ने इसे बेहद चिंताजनक बताया और मेडिकल बिलों के शीघ्र भुगतान की मांग की।

Demo ---

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन बिजली बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है। पेंशनर्स ने इसे अन्यायपूर्ण बताया और OPS के लाभ को तुरंत लागू करने की मांग की।

बैठक में पेंशनर्स ने कहा कि उनकी समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है। सरकार और बिजली बोर्ड के इस रवैये से उनमें भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।