नाहन: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला मुख्यालय नाहन के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 100 अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नाहन ईशाक मोहम्मद ने बताया कि शिविर में प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा अहवान किया कि लिंग संदेनशीलता से लैंगिक समानता के मुददों पर जागरूकता बढ़ाऐ और लोगो को उनके व्यवहार एवं विचारों में बदलाव करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में सहायता करें।

शिविर के दौरान समन्वयक, कुमारी कृतिका, जिला बाल संरक्षण इकाई नाहन, शमीम शेख, सांख्यकीय सहायक सुरेन्द्र सिंह तथा पर्यवेक्षक प्रदीप भटनागर ने उपस्थित प्रतिभागियों को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम, वन स्टाॅप सेंटर, महिलाओं के लिए बने कानून, विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा पोषण अभियान – बच्चों के विकास में इसकी महता तथा महिलाओं व किशोरियों में अनीमिया की कमी एवं उसके रोकथाम बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य, डाईट नाहन रीता गुप्ता, सन्तराम, समन्वय ओंकार शर्मा, प्रवक्ता पुनम गुप्ता, काव्या सिन्हा उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।