नाहन: कांग्रेस भवन नाहन में आज नाहन ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी शहरी नाहन जिला सिरमौर की बैठक आयोजित की गई | बैठक की अध्यक्षता बिलक़ीस अध्यक्ष ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी नाहन ने की। बैठक मे नाहन नगर के 13 वार्डों की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी नाहन की कार्यकरणी का गठन भी सर्व सम्मति से किया गया | इसा अवसर पर नये पदाधिकारी की घोषणा की गई एवं शपत भी दिलाई गई |
नाहन ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष बिलक़ीस ने कहा कि राजस्थान के चिन्तन शिविर में दिए गए नारे “भारत जोडो” को अब हम अमल में लाया जाएगा और आम जनता तक भाजपा की कुरीतियों को जग जाहिर करेंगी। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को बताया कि आज हमारे समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। संसाधनों को बेचा जा रहा है, युवाओ को रोजगार नहीं मिल रहा है, बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है महिलाओं को महंगाई के कारण घर चलना मुश्किल हो गया है ।
इन सभी मुद्दों को महिला कांग्रेस घर-घर तक लेकर जायेगी। आने विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजयी बनाने का संकल्प सभी महिलाओं ने लिया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद हरप्रीत कौर, पार्षद रितिका गर्ग, आराधना, शमशाद बेगम, गुलस्नोवर, बबिता राणा, मोनिका कंवर, दुर्गा कंवर, फिरदौश, हिना समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।