नाहन: भारी बरसात से पीड़ितों का दर्द बांटने पहुँचे डॉ. बिंदल, कांग्रेस पर साधा निशाना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज हरिपुरखोल पंचायत के ग्राम जामनीघाट व झीलबंका बाड़ा का दौरा किया। भारी बरसात से प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्होंने उनका दुःख-दर्द साझा किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

दौरे के दौरान डॉ. बिंदल ने कहा कि “कुदरत के आगे इंसान बेबस है। प्राकृतिक आपदा रोकना शायद इंसान के बस की बात नहीं है, लेकिन कहते हैं कि दुख बाँटने से उसका दर्द थोड़ा कम हो जाता है। आपदा की इस कठिन घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ितों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।”

पीड़ितों का दर्द बांटने

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “लोकतांत्रिक शासन प्रणाली में जनता पर जब भी कोई संकट आता है तो चुने हुए जन प्रतिनिधियों और सरकार का पहला कर्तव्य होता है कि वह पीड़ित जनता की मदद करें। लेकिन प्रदेश देख रहा है कि आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस सरकार और उसके जन प्रतिनिधि जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर रहे हैं।”

डॉ. बिंदल ने आश्वासन दिया कि भाजपा कार्यकर्ता और संगठन प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग देंगे और संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।