नाहन: भूस्खलन से गिरी उठाऊ पेयजल योजना दोबारा प्रभावित, पानी की किल्लत और गंभीर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : बीती रात हुई भारी बारिश ने एक बार फिर गिरी उठाऊ पेयजल योजना को ठप कर दिया है। लगातार भूस्खलन से पाइपें हवा में झूल रही हैं, जिसके चलते बहाली का काम बेहद कठिन हो गया है। जल शक्ति विभाग का कहना है कि योजना को दुरुस्त करने में कम से कम पांच दिन का समय लग सकता है।

अधिकारियों के अनुसार, रविवार देर रात धोण क्षेत्र में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत यह रही कि खैरी उठाऊ योजना सुचारू रूप से चल रही है, जिससे शहरवासियों को आंशिक राहत मिली। वहीं नहरस्वार स्कीम भी काम कर रही है, लेकिन दोनों योजनाएं मिलकर केवल 25 से 30 प्रतिशत तक ही पानी की आपूर्ति दे पा रही हैं।

पानी की किल्लत

एसडीओ रोशन लाल ने बताया कि विभाग पूरी कोशिश कर रहा है कि गिरी योजना जल्द से जल्द पटरी पर लौटे, लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन से काम की रफ्तार प्रभावित हो रही है।

शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए जल शक्ति विभाग ने लोगों से पानी का दुरुपयोग न करने और सोच-समझकर इस्तेमाल करने की अपील की है। विभाग का कहना है कि कर्मचारी और मशीनें मौके पर दिन-रात जुटी हैं, ताकि जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल की जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।