नाहन: विधानसभा क्षेत्र की विक्रम बाग पंचायत में मंडेरवा पुल का निर्माण कार्य पिछले ढाई साल से ठप पड़ा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व नाहन के पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अगुवाई में पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) एलआर वर्मा से मुलाकात की और उन्हें समस्या से अवगत कराया। लोगों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जल्द समाधान की मांग की है।
डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि मंडेरवा गांव मारकंडा नदी से पूरी तरह घिरा हुआ है। बरसात के मौसम में यहां आवागमन के साधन न होने से स्थिति और गंभीर हो जाती है। उन्होंने कहा, “पूर्व सरकार के कार्यकाल में इस पैदल पुल के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हुआ था और 90% कार्य पूरा हो चुका था। लेकिन पिछले ढाई साल से निर्माण कार्य पूरी तरह बंद है। लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं।” उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया।

पंचायत प्रधान नरेंद्र ने बताया कि ठेकेदार ने अब निर्माण स्थल से सामान हटाना शुरू कर दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि निकट भविष्य में निर्माण कार्य आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, “एडीसी ने हमें आश्वासन दिया है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, लेकिन देखना होगा कि यह वादा कब पूरा होता है।”
स्थानीय महिलाओं ने भी अपनी पीड़ा साझा की। उनका कहना है कि पुल न होने से बरसात में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और बच्चों को स्कूल भेजना बेहद मुश्किल हो जाता है। एक महिला ने बताया, “कई बार लोग नदी पार करते वक्त हादसों का शिकार हो चुके हैं। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।”
इस मुलाकात के बाद लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान देगा और मंडेरवा पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। हालांकि, यह देखना बाकी है कि यह आश्वासन कब हकीकत में बदलता है।