नाहन : मझौली गांव में पड़ोसी दंपति द्वारा एक महिला के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पीड़िता उमिशा पत्नी अमित कुमार (निवासी मझौली) ने पुलिस को दी शिकायत (FIR) में बताया कि 17 अगस्त की शाम करीब 6:55 बजे वह घर की छत पर थी। इसी दौरान पड़ोसी काकू राम और उसकी पत्नी उनके घर के बाहर रास्ता कस्सी से खराब कर रहे थे। रोकने पर दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी दी कि नीचे आने पर जान से मार देंगे।
महिला का आरोप है कि जब वह नीचे पहुंची तो दंपति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। काकू राम ने गला दबाकर जमीन पर पटक दिया और कपड़े फाड़ डाले, जबकि उसकी पत्नी ने लात-घूंसे मारे। इस दौरान ढांक की ओर धक्का भी दिया गया। घटना के वक्त उसके पति घर पर नहीं थे, और 14 व 7 साल के बच्चों ने उसे उठाया।

मारपीट से महिला की गर्दन, हाथ व पीठ पर चोटें आईं। परिजन उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल नाहन ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। पीड़िता का कहना है कि पूरा घटनाक्रम घर के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड है। साथ ही, उसने आरोप लगाया कि काकू राम पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका है और इस बार उसने अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर पति का तबादला करवाने की धमकी दी।
इस मामले पर डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी दंपति के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत अन्य प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।