नाहन : शहर के मुख्य बाजार में मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई थी। हालांकि शाम को शहर के कुछ इलाकों में बिजली थोड़ी देर बाद बहाल हो गई थी और कई क्षेत्रों में रातभर बिजली की आंख-मिचौली चलती रही, लेकिन मुख्य बाजार पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा। बुधवार सुबह तक भी जब बिजली नहीं आई तो व्यापारियों और स्थानीय लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी।
व्यापारियों का कहना है कि बिजली गुल होने से भले ही उस समय दुकानें बंद हो चुकी थीं, लेकिन रेफ्रिजरेटर और अन्य बिजली उपकरण बंद होने से खाने-पीने का सामान खराब होने लगा। वहीं घरों में लोग रातभर अंधेरे में परेशान होते रहे। सबसे ज्यादा दिक्कत उन दुकानदारों को हुई जिनके व्यवसाय पूरी तरह बिजली पर निर्भर हैं और सुबह के लिए तैयारी नहीं हो पाई।

मुख्य बाजार के दुकानदार राजेश गुप्ता ने बताया, “शाम के वक्त सबसे ज्यादा ग्राहक आते हैं। लेकिन अचानक बिजली चली जाने से हमें दुकान बंद करनी पड़ी। फ्रीज और कूलर बंद होने से सामान भी खराब होने लगा।”
इसी तरह मोबाइल रिपेयरिंग शॉप चलाने वाले सुनील शर्मा ने कहा, “हमारा काम पूरी तरह बिजली पर निर्भर है। रातभर दुकान बंद रही, इससे सीधा नुकसान हुआ।”
बाजार के पास रहने वाली गृहणी रीना शर्मा ने बताया, “रातभर अंधेरे में बच्चे परेशान रहे। इन्वर्टर भी आधी रात को बंद हो गया। गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया।”
उधर, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि महलात क्षेत्र के पास हाई वोल्टेज तारें जल जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। विभाग के कर्मचारियों ने रातभर मेहनत करके लाइन को दुरुस्त किया और बुधवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि विभाग को शहर में बार-बार होने वाली इस तरह की तकनीकी खराबियों का स्थायी समाधान करना चाहिए, ताकि त्योहारों और व्यस्त समय में उन्हें बार-बार अंधेरे में न रहना पड़े।