नाहन : आज नाहन के आदर्श अग्निशमन केंद्र में राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 1944 में मुंबई डॉकयार्ड विस्फोट में शहीद हुए अग्निशमन विभाग के 66 कर्मचारियों को याद किया गया। समारोह में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने विशेष रूप से शिरकत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और 14 से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले फायर वीक का शुभारंभ किया।
डीसी सुमित खिमटा ने कहा, “14 अप्रैल को मुंबई में हुई भीषण अग्निकांड की घटना में हमारे वीर अग्निशमन कर्मियों ने अपनी जान गंवाई थी। उनकी शहादत को याद करने और लोगों को आगजनी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए यह दिन राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है।”

उन्होंने बताया कि फायर वीक के दौरान स्कूलों, कारखानों और अन्य संस्थानों में अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आग से बचाव और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों से तुरंत सूचना देने की अपील की।
होमगार्ड कमांडेंट टी.आर. शर्मा ने बताया, “14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर हुए विस्फोट में 66 अग्निशमन कर्मचारी शहीद हुए थे। उनकी याद में हर साल यह दिन मनाया जाता है। फायर वीक के तहत लोगों को आगजनी के कारणों और उससे बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा।”
कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। फायर वीक के दौरान नाहन अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अग्नि सुरक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।