नाहन में इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण जल्द, मिलेंगी बेहतर खेल सुविधाएं

नाहन: प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। इसके तहत इंडोर स्टेडियम, टेबल टेनिस एवं स्कावॉस हाल तथा खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। खेल मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। खेल शारीरिक और मानसिक विकास में मददगार होते है। खेल हमें अनुशासन, संघर्ष और टीम वर्क की भावना सिखाते हैं।  खेल हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं और हमारे अत्मविश्वास को बढ़ाने के अतिरिक्त हमें नशे से भी दूर रखने में सहायक सिद्व होते हैं।

स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज की परिकल्पना सार्थक हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। नशे के समूल नाश के लिए वचनबद्ध प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित किया जा रहा है।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सिरमौर  भूपेन्द्र वर्मा बताते हैं कि जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में प्रदेश सरकार द्वारा 7 करोड, 23 लाख रूपये की लागत से आधुनिक खेल सुविधाओं से युक्त बहुउदेदशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है।

जिसमें कब्बडी, बैडमिंटन, बास्केट बाल, टेबल टेनिस, चेस इत्यादि विभिन्न खेल गतिविधियां आयेजित की जा रही हैं। इस खेल परिसर में 4 कोच अपनी सेवाएं दे रहे हैं और यहां बैडमिंटन के लगभग 100 खिलाड़ी तथा टेबल टेनिस के 30 खिलाड़ी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त इस खेल परिसर में जिमनाजियम का भी प्रावधान है, जिसमें लगभग 60 खिलाड़ी जिम सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

वर्मा बताते है कि यहां 1 करोड 26 लाख रूपये की लागत से नवीनतम उपकरणों से युक्त 10 मीटर इंडोर शूटिंग रैंज का भी निर्माण किया गया है तथा इसमें राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त हॉकी खेल को बढावा देने के लिए सरकार द्वारा 7 करोड़ रूपये की लागत से माजरा में अन्तर्राष्ट्रीय हॉंकी फेडरेशन के मानकों के अनुरूप एस्ट्रोटफ लगाई गई है, जिसमें हॉकी खेल की महिला खिलाडियों को सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई अन्डर- 17 राष्ट्रीय स्कूल गेम में माजरा स्पोटस होस्टल की 16 छात्राओं ने हॉकी में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया तथा देश में तीसरा स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार नाहन में 3 करोड़ रुपये की लागत से टेबल टेनिस एंव स्कवॉश हॉल का निर्माण किया गया गया है।  जिसका कार्य भी पूर्ण हो चुका है तथा शीघ्र ही इसका लोकार्पण किया जायेगा जहां युवाओं को टेबल टेनिस खेल के अभ्यास की बेहतर सुविधा मिलेगीं।
भूपेन्द्र वर्मा बताते है कि गत वित्त वर्ष के दौरान जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के अर्न्तगत 4 खेल मैदानों के लिए 60 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई जिसके तहत रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव गेलियो, पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोज्जर, नाहन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक पाठशाला जामली तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पभार जामना में 15 लाख प्रति खेल मैदान निर्माण पर खर्च किये जा रहे है।

इन खेल मैदानों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के युवाआें को खेल सुविधा उपलब्ध होगी और सिरमौर का नाम प्रदेश तथा राष्ट्र स्तर पर चमकाने का अवसर भी प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष जिला सिरमौर के प्रतिष्ठित खिलाडियों को उनकी उपलब्धि के लिए 7 लाख 22 हजार 500 रूपये की राशी नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई।

इंडोर स्टेड़ियम का लाभ लेने वाली लाभार्थी नाहन निवासी स्वाती शर्मा बाहरवीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि वह गत दो वर्षो से बैडमिटंन खेल की इस इन्डोर स्टेडियम में अभ्यास कर रही हैं। वह बताती है कि उन्होंने बैडमिंटन खेल में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है तथा वह बैडमिंटन खेल में ही अपना भविष्य बनाना चाहती है। उन्होंने बताया कि खेल गतिविधियों से जुडकर युवा नशे से दूर रह सकते हैं तथा शरीर भी चुस्त-दुरूस्त रहता है, वह नाहन में खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का धन्यवाद करती है।

इसी प्रकार नाहन के 8वीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहें मनन खुराना जो टेबल टेनिस खेल में रूचि रखते है वह 3 वर्षो से इंडोर स्टेडियम में अभ्यास कर रहे है। मनन प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं के लिए आभार व्यक्त किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।