नाहन में उड़ान से पहले चाइनीज मांझे की डोर कटी, दुकान से जब्त हुईं चरखियां

नाहन : रक्षाबंधन के दिन नाहन में पतंग उड़ाने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए आज शहर में चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान एसडीएम नाहन राजीव साख्यान के दिशा-निर्देशों पर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा निरीक्षक पिंकी की निगरानी में आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाना तथा लोगों को इसके संभावित खतरों के प्रति जागरूक करना था।

अभियान के तहत कुल छह दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो दुकानों में संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं। एक दुकान से तीन से चार चाइनीज मांझा की चरखियां जब्त की गईं, जबकि एक अन्य दुकान के दस्तावेजों की जांच के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है। शेष दुकानों को सतर्क रहने और चाइनीज मांझा की बिक्री न करने को लेकर जागरूक किया गया, साथ ही प्रतिबंध की जानकारी भी दी गई।

दुकान से जब्त हुईं चरखियां

अभियान के दौरान आम जनता को भी जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि वे पतंगबाज़ी में केवल सुरक्षित और पारंपरिक मांझे का ही प्रयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर कई हादसों के बाद चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह मांझा नायलॉन, प्लास्टिक और ग्लास से बना होता है जो बिजली की तारों से उलझकर शॉर्ट सर्किट और जान-माल की हानि का कारण बनता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।