नाहन में एंटी-चिट्टा अभियान के तहत श्रम कल्याण विभाग ने ली नशा मुक्ति की शपथ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के श्रम कल्याण विभाग में आज मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू द्वारा शुरू किए गए ‘एंटी-चिट्टा अभियान’ के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने नशे के विरुद्ध एकजुट होकर शपथ ली।

अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों से दूर रहेंगे और समाज में नशा विरोधी जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी प्रण लिया कि नशे से जुड़ी किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित एवं सक्षम अधिकारियों को दी जाएगी।

इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी ने कहा कि सरकारी सेवकों का यह नैतिक दायित्व है कि वे समाज के समक्ष अनुशासन और सदाचार का उदाहरण प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपने परिवार, कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को नशा मुक्त बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।