नाहन में एकल अभियान के तहत राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: ऐतिहासिक चौगान मैदान में अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। यह आयोजन “खेलेंगा भारत, खिलेंगा भारत” संदेश के साथ एकल अभियान के तहत किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के छात्र भी हिस्सा ले रहे हैं।

संगठन मंत्री, उत्तर क्षेत्र एकल अभियान, सुनील ठाकुर ने बताया कि एकल अभियान देशभर में पिछले 35 वर्षों से कार्यरत है। इसका उद्देश्य शिक्षा, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, जैविक खेती और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस अभियान के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

Ekal Abhiyan

एकल अभियान केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है। इसके माध्यम से बच्चों को संस्कार शिक्षा दी जाती है और गांवों में समरसता का भाव विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके साथ ही जैविक खेती और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विषयों पर भी काम किया जा रहा है।

--- Demo ---

इस खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना है, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ उन्हें टीमवर्क और अनुशासन का महत्व सिखाना भी है।

ऐसे आयोजनों से न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि समाज में जागरूकता और विकास का संदेश भी पहुँचता है। “खेलेंगा भारत, खिलेंगा भारत” का यह संदेश ग्रामीण क्षेत्रों में खेल और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।