नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गश्त के दौरान बिल्लीवाला रोड पर अवैध शराब तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस टीम नियमित गश्त करते हुए बिल्लीवाला रोड मोड़ पर पहुंची तो एक संकरी पगडंडी से आ रहा व्यक्ति पुलिस को देखते ही घबरा गया और पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्काल उसे रोक लिया।
पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम काबल कुमार, निवासी गांव ओलीवाला, कोटडी, डाकघर व तहसील नाहन, जिला सिरमौर बताया। जब पुलिस ने उसके कंधे पर रखे प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसके अंदर से एक पेटी देशी संतरा नंबर–1 शराब, कुल 12 कांच की बोतलें, जिन पर “FOR SALE HIMACHAL PRADESH ONLY” अंकित था, बरामद हुईं।

पुलिस ने मौके पर ही शराब को कब्जे में लिया। इस मामले में पुलिस थाना सदर नाहन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री को लेकर जिले में अभियान लगातार जारी है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।