नाहन में कुत्तों का बढ़ता आतंक: एक हफ्ते में दूसरा युवक बना शिकार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर में डॉग फीडिंग के नाम पर कुत्तों का आतंक जारी है। इसी कड़ी में पक्का टैंक क्षेत्र में लखदाता पीर के नजदीक राह चलते एक युवक पर एक कुत्ते ने अचानक हमला कर के काट लिया। युवक उस वक्त अपनी मां की दवाई लेने जा रहा था। कुत्ता काटने के इस दूसरे मामले में भी सुंदर बाग़ निवासी मोनिषा अग्रवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत हुईं हैं। इससे पहले भी रानी झांसी पार्क में भी कुत्ता काटने को लेकर शिकायत हुई थी।

उधर आरोप पुलिस पर भी लग रहे हैं कि शहर में लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस के एफआईआर दर्ज करने को लेकर उदासीन रवैया अपनाती रही है। हाल ही में पक्का टैंक क्षेत्र में डॉग बाइट के दो मामले एसपी सिरमौर एनएस नेगी के संज्ञान में लाए गए हैं। एसपी ने कहा डॉग बाइट की आई शिकायतयों में एफआईआर दर्ज करने में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।

कुत्तों का बढ़ता आतंक

छोटा चौक निवासी आर्यन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा ने पुलिस चौकी गुन्नूघाट में दी लिखित शिकायत में बताया कि 22 अक्टूबर को शाम वो जब वो अपनी मां के लिए दवा लेने जा रहा था तो लखदाता पीर के नजदीक अचानक कुत्ते ने हमला कर दिया और काट लिया। पुलिस को सौंपी शिकायत में आर्यन ने कहा कि इस दौरान डॉ मनीषा अग्रवाल कुछ कुत्तों के साथ खड़ी थी इनमें से एक कुत्ते ने अचानक उस पर हमला किया और काट लिया।

आर्यन ने बताया कि उन्होंने ने कुत्ते के काटने से हुए जख्म को साफ किया और कहा कि मामूली घटना है। आर्यन ने बताया कि बाद में वो मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया और डॉग बाइट का इलाज कराया।

आर्यन के पिता ने एसपी पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि इस मामले कड़ी कारवाई करने के आदेश दिए जाएं। मेरी शिकायत पर।एफआईआर दर्ज की जाए अन्य लोगों की कुतों के आतंक से सुरक्षा हो सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।