नाहन: गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त श्रीमती मीरा मोहन्ती ने बताया कि हर वर्ष की भान्ति इस बार भी ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नाहन के चौगान मैदान में मनाया जाएगा । समारोह के मुख्यातिथि राज्य के स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ0 राजीव बिन्दल होंगे।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 11ः00 बजे चौगान मैदान में ध्वजारोहण करेंगे तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट के जवानांे द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। उन्होंने बताया कि तदोपरान्त मुख्यातिथि जनता को शुभ सन्देश देंगे। समारोह में विभिन्न विभागों के विकास को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकाली जायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जुड्डो-कराटे तथा होमगार्ड का बैंड डिस्प्ले आकर्षण का केन्द्र होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रिहर्सल 23 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे ज़िला परिषद् भवन नाहन में होगी।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर नाहन के विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उन्हांेने सभी अधिकारियों से कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह को मनाने के लिए स्वयं तथा अपने स्टाफ सहित चौगान मैदान में पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी श्री एस एस नेगी से कहा कि वह शहीद स्मारक स्थल तथा चौगान मैदान की साफ-सफाई तथा रंग-रोगन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर स्वतन्त्रता सैनानियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बैठने का उचित प्रबन्ध किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पुनीता भारद्वाज, अतिरिक्त उपायुक्त श्री लोकेन्द्र चौहान, सहायक आयुक्त श्री किशन चन्द व श्री देवेन्द्र कंवर, एसडीएम नाहन श्री युनिस खान, ज़िला राजस्व अधिकारी श्रीमती ज्योति राणा, तहसीलदार श्री के0एस0 लालटा, ज़िला भाषा अधिकारी श्री गोपाल दिलेक, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नाहन के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री रशीद शेख, ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी श्री सुबोध रमोल तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।