नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम शुक्रवार को शहर में गश्त, यातायात जांच तथा अवैध गतिविधियों से जुड़ी गुप्त सूचनाएं एकत्र करने के लिए तैनात थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली कि वाल्मीकी बस्ती नाहन के मकान नंबर 4066/13 में रहने वाला युवक चाँद काफी समय से अपने घर में चिट्टा/हेरोइन बेचने का धंधा कर रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चाँद के रिहायशी कमरे पर रेड डाली। तलाशी के दौरान डबल बैड की बैक साइड वाली दराज से 1.80 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। इसके साथ ही पुलिस को आरोपी के कब्जे से 8600 रुपये नकद भी मिले, जिसे पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़ा होने के संदेह में कब्जे में लिया।

बरामदगी के आधार पर पुलिस ने आरोपी चाँद के खिलाफ ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की गहन जांच जारी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि उसके संपर्क कौन-कौन से लोगों से थे, वह नशा कहाँ से लाता था और क्या इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं।
SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि शहर में नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी।