नाहन : लगातार बारिश से सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पिछले कई दिनों की तेज बरसात से गिरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे गिरी उठाऊ पेयजल योजना की पंपिंग मशीनरी पानी में डूब गई। सबमर्सिबल पंपिंग सेट में पानी भर जाने से तकनीकी खराबी आ गई है और पंपिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया है।
नाहन के एसडीओ रोशन लाल ने जानकारी दी कि नेहरस्वार योजना अभी सुचारु रूप से चल रही है, लेकिन गिरी योजना में गंभीर समस्या बनी हुई है। जलस्तर बढ़ने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति में भी बाधा आ रही है, जिससे पानी लिफ्ट करने का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही नदी का जलस्तर कम होगा, मशीनरी को बाहर निकालकर मरम्मत शुरू की जाएगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा हालात में नाहन के कुछ हिस्सों में पानी की कमी आ सकती है, विशेषकर वे क्षेत्र जहां गिरी पेयजल योजना से पानी पहुंचता है। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और अनावश्यक बर्बादी से बचें।
गौरतलब है कि गिरी उठाऊ पेयजल योजना नाहन और आसपास के क्षेत्रों की प्रमुख जलापूर्ति योजना है। मशीनरी का डूबना और बिजली की समस्या न केवल तकनीकी चुनौती है, बल्कि आने वाले दिनों में शहरवासियों के लिए गंभीर जल संकट भी पैदा कर सकती है।
एसडीओ रोशन लाल ने बताया कि, “जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार मरम्मत कार्य में जुटे हैं। रात को भी काम जारी रहेगा। बस बारिश और बिजली की समस्या न हो, तभी मरम्मत सुचारु रूप से पूरी की जा सकेगी। विभाग प्रयास कर रहा है कि जल्दी ही जलापूर्ति बहाल हो जाए।”
लगातार बारिश और बिजली आपूर्ति में आ रही रुकावटों के कारण बार-बार टूट रही पाइपलाइन से नाहन शहरवासी पिछले चार दिन से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। हालांकि विभाग के कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि संकट से जल्द से जल्द राहत मिल सके।