नाहन : आज नाहन में हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव और जिला फुटबॉल संघ सिरमौर के अध्यक्ष दीपक शर्मा की अगुवाई में बैठक की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य नाहन में आयोजित होने वाली अंडर-17 वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता और आगामी फुटबॉल लीग को लेकर चर्चा करना था।
बैठक में मैदान की स्थिति सुधारने और बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया। इस अवसर पर संजीव सोलंकी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया, जो जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अनुपस्थिति में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर संजीव सोलंकी ने कहा कि वे युवा खिलाड़ियों को खेल में सक्रिय और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे और बच्चों के खेल विकास के लिए विशेष प्रयास करेंगे।
बैठक में जिला फुटबॉल संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रंजीत राणा, इकराम मोहम्मद, राकेश पाहवा, मुकेश ठाकुर, रमेश, विक्रम वर्मा, कुमार, आशीष थापा, ईशान राव, गुलशन सिंह, अवतार सिंह, रमन गुप्ता, रवि कांत, राकेश, वीरेंद्र थापा आदि शामिल थे।
बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, नाहन में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता और लीग के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मैदान की स्थिति को बेहतर बनाने के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।